17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैंतगढ़ में लकड़बग्घा की संदिग्ध मौत

जैंतगढ़ : हाथियों के दहशत के बाद अब जैंतगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में जंगली जानवरों की मौजूदगी दहशत का कारण बनने लगी है. सोमवार को जगन्नाथपुर प्रखंड के छनपदा एवं पोकाम के बीच स्थित राजबंध तालाब के किनारे एक लकड़बग्घा मृत पाया गया. लकड़बग्घा के मुंह से खून निकल रहा था. राजाबसा गांव निवासी […]

जैंतगढ़ : हाथियों के दहशत के बाद अब जैंतगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में जंगली जानवरों की मौजूदगी दहशत का कारण बनने लगी है. सोमवार को जगन्नाथपुर प्रखंड के छनपदा एवं पोकाम के बीच स्थित राजबंध तालाब के किनारे एक लकड़बग्घा मृत पाया गया. लकड़बग्घा के मुंह से खून निकल रहा था.
राजाबसा गांव निवासी आशा सुबह शौच के लिए तालाब की ओर गयी तो उसकी नजर इस मृत जानवर पर पड़ी. पहले तो वह डर गयी, लेकिन जानवर के मुंह से खून निकलता देख उसकी हिम्मत बढ़ी. वह उसे उठाकर ग्रामीणों को दिखाने के लिए राजाबासा ले आयी. उसके बाद ग्रामीणों और आने-जाने वालों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसे बाघ प्रजाति का लकडबग्घा बताया. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग को मृत लकड़बग्घा की सूचना नहीं थी. लकड़बग्घा की मौत कैसे हुई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. लोगों में इस बात की चर्चा है कि जहरीला पदार्थ के सेवन से लकड़बग्घा की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें