18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में ग्रामीणों का सहयोग लें मुंडा

जगन्नाथपुर : एडीसी पूर्णचंद्र कुंकल की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में ग्रामीण मुंडा, मानकी व डाकुवाओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए एडीसी ने कहा कि सड़क निर्माण में भू–अजर्न को लेकर मुंडा द्वारा पहल कर ग्रामीणों की मदद ली जाये. सरकारी जमीन पर सरकारी भवन के निर्माण के लिए […]

जगन्नाथपुर : एडीसी पूर्णचंद्र कुंकल की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में ग्रामीण मुंडा, मानकी डाकुवाओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए एडीसी ने कहा कि सड़क निर्माण में भूअजर्न को लेकर मुंडा द्वारा पहल कर ग्रामीणों की मदद ली जाये.

सरकारी जमीन पर सरकारी भवन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराये जायें ताकि भवन का निर्माण गांव में ही हो सके. जिससे ग्रामीणों को सुविधा हो. उन्होंने पंजी-2 पंजी-3/3एए की जानकारी मुंडाओं को दी.

उन्होंने कहा कि धारा 46 के तहत भुइयां, धोबी, कुरमी, मल्लाह आदि जातियों को उचित जांच के बाद ही दाखिलखारिज रिपोर्ट मुंडा द्वारा अंचल को दी जाये ताकि ऐसी जमीन से विवाद उत्पन्न हो.

वहीं मुंडाओं ने बैठक में अपनी समस्याओं को रखा. जिसमें मुख्य रूप से गांव में मुंडामानकी को बैठक करने के लिए मुंडामानकी भवन का निर्माण कराया जाये तथा योजना के लिए ग्रामसभा की जाये. इस पर एडीसी ने कहा कि मनरेगा योजनाओं की ग्रामसभा की जाती है, लेकिन बड़ी योजनाओं निविदा वाली योजनाओं पर ग्रामसभा नहीं होती है, जबकि जमीन बंदोबस्ती के लिए ग्रामसभा होती है.

उन्होंने बंदोबस्ती की जांच एक माह में करने का आदेश देते हुए कहा कि इससे मुंडामानकी का विश्वास बना रहेगा. बैठक में सीओ प्रदीप शुक्ला, मुंडा सुमेरु चंद्र महापात्र, कमल केराई, रामजीवन बेहरा, कृष्ण चंद्र पावर सहित काफी संख्या में मुंडा, मानकी तथा डाकुवा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें