Advertisement
बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता त्रस्त
राजनगर : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता काफी त्रस्त हैं. बिजली की आपूर्ति सही नहीं होने के कारण इसका खामियाजा 16 फरवरी से इंटर व मैट्रिक की परीक्षा लिखने वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है. बिजली की अनियमित आपूर्ति किये जाने पर झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा ने आंदोलन की तैयारी […]
राजनगर : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता काफी त्रस्त हैं. बिजली की आपूर्ति सही नहीं होने के कारण इसका खामियाजा 16 फरवरी से इंटर व मैट्रिक की परीक्षा लिखने वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है.
बिजली की अनियमित आपूर्ति किये जाने पर झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा के अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने कहा कि इन दिनों बिजली विभाग बिजली की आंखमिचौनी खेल-खेल कर मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षार्थियों के साथ घोर अन्याय कर रही है. जो बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इस समय इंटर व मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी बिजली विभाग के रवैये से काफी परेशान हैं. पढ़ाई के समय बिजली काट दी जाती है और सोने के समय 11 बजे दे दी जाती है. उन्होंने कहा कि राजनगर के छात्र-छात्राओं के साथ नाइंसाफी नहीं होने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement