गोइलकेरा : 4 अगस्त को दूसरी सोमवारी है.इसको लेकर भारी भीड़ होने की आशंका के मद्देनजर व्यवस्था और दुरूस्त की गई है. पहली सोमवारी की अपेक्षा दूसरी सोमवारी को भक्तों के लिए कई तरह की सुविधा देने की तैयारी की गई है.
बाबा महादेवशाल धाम के पट दूसरी सोमवारी को भक्तों के लिए सुबह 4 बजे खोल दिए जाएंगे.सबसे पहले सुबह 3 बजे से समिति की पहली पूजा आरंभ होगी जिसमें पुजारी मनोज तिवारी शामिल होंगे.विशेष परिस्थिति में भीड़ अधिक होने पर ही पट खोलने के समय में फेरबदल की जा सकती है.
पांच स्नानागार की व्यवस्था
दूसरी सोमवारी को लेकर धाम परिसर में स्थित स्नानागार व शौचालय 24 घंटे खुले रहेंगे.चेक डैम की ओर स्थित सभी शौचालय व चार सन्नागार में न्यूनतम सेवा शुल्क के साथ एक सदस्य मौजुद रहेंगे.इसके अलावे धाम के फंट्र में बनी कुएं के समीप एक स्नानागार की सुविधा भक्तों को मिलेगी.
पांच दंडाधिकारी रहेंगे मौजूद
महिला व पुरूष पुलिस बल के साथ दूसरी रविवार व सोमवारी को क्रमश: पांच दंडाधिकारी आठ–आठ घंटे की शिडयूल पर धाम में मौजुद रहेंगे.रविवार को देवनीष होरो , अरूण कुमार झा व विजय कुमार सिंह तथा सोमवारी को मोहम्मद दाऊद , त्रिवेणी शर्मा व अजय कुमार बख्शी 8-8 घंटे की शिडयूल पर मुस्तैदी से नजर आएंगे.
दो चिकित्सकों की डय़ूटी
4 व 5 अगस्त को धाम में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में दो चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजुद रहेंगे. धाम में संभावित भीड़ को लेकर इस बार अलग से त्रिवेणी कंस्ट्रकशन कंपनी की ओर से दो टैंकर की व्यवस्था दी गई है.इसके अलावे धाम परिसर में पेयजल व्यवस्था की देखरेख के लिए पीएचडी के शंभू सिंह व फुलेंद्र सिंह मौजुद रहेंगे. एंबुलेंस व अग्निशमन की रहेगी व्यवस्था दूसरी सोमवारी को भी वनवासी कल्याण केंद्र की एंबुलेंस व जिला प्रशासन की अग्निश्मन दस्ता धाम के समीप मौजुद रहेंगे.