27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष बने नीलकमल

चाईबासा/चक्रधरपुर : ग्रामीण डाक सेवक संघ चाईबासा शाखा का 7वां अधिवेशन प्रधान डाकघर चाईबासा में आयोजित किया गया. शाखा डाकपाल नील कमल महतो की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन में जीडीएस को नियमित करने, पेंशन तथा अधिकतम सीमा तक बोनस बढ़ाने की मांगों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में सर्किल सचिव रामेश्वर गोप, डिवीजनल सचिव रघुवर […]

चाईबासा/चक्रधरपुर : ग्रामीण डाक सेवक संघ चाईबासा शाखा का 7वां अधिवेशन प्रधान डाकघर चाईबासा में आयोजित किया गया. शाखा डाकपाल नील कमल महतो की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन में जीडीएस को नियमित करने, पेंशन तथा अधिकतम सीमा तक बोनस बढ़ाने की मांगों पर चर्चा की गई.

कार्यक्रम में सर्किल सचिव रामेश्वर गोप, डिवीजनल सचिव रघुवर कुम्हार, प्रधान डाकपाल हीरा मोची आदि उपस्थित थे. अधिवेशन के दूसरे सत्र में संघ के पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया.

जिसमें सर्वसम्मति से जामिद के शाखा डाकपाल नील कमल महतो को अध्यक्ष, योगेंद्र दिगी लोंजो व हीरालाल दास लोटापहाड़ को उपाध्यक्ष, मंझगांव के डाकपाल पुरेंद्र गोप को सचिव, सागर गोप तथा विभीषण महतो को उपसचिव, विवेक कुईला को कोषाध्यक्ष, रवींद्र गोप व फालगुनी चरण साहु को सहकोषाध्यक्ष चुना गया. संघ के अन्य सदस्यों में श्याम पिंगुवा, दोनालाल प्रजापति, कृपाल हेंब्रम, देवेंद्र गोप, एम गोप के अलावा श्रीधर पंडा को अंकेक्षक चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें