17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली एरिया कमांडर समेत चार गिरफ्तार

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम की पुलिस ने शनिवार की रात भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर नवीन उर्फ उपेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके साथी हथियार सप्लायर पलामू के नंद विश्वकर्मा, चालक शैलेंद्र कुमार के साथ एक नाबालिग युवक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पलामू जिले का […]

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम की पुलिस ने शनिवार की रात भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर नवीन उर्फ उपेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके साथी हथियार सप्लायर पलामू के नंद विश्वकर्मा, चालक शैलेंद्र कुमार के साथ एक नाबालिग युवक को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पलामू जिले का एरिया कमांडर है और वह संगठन के विस्तार और हथियार खरीद के सिलसिले में सोनुवा आ रहा था. गिरफ्तार नक्सली पलामू के छतरपुर के डीएसपी डीके मिश्र को लैंड माइंस विस्फोट कर उड़ाने के मामले में 11 साल भी काट चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस ने नक्सलियों को दबोचने के लिए पोड़ाहाट जंगल के सरजमहातु में जाल बिछाया था. शनिवार की रात लगभग 9 बजे रांची से आ रही काले रंग की टबेरा गाड़ी को पुलिस दल ने रोका. पुलिस को देख गाड़ी में सवार नवीन व नंद भागने लगे.
इसके बाद जवानों ने खदेड़कर उन्हें दबोच लिया. इसके बाद वाहन से पुलिस ने चालक व सोनुवा के कुदाहातु निवासी एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया. नाबालिग का भाई भी संगठन का सदस्य है तथा उसे भी संगठन में शामिल कर लिया था. नाबालिग का इस्तेमाल कुरियर के रूप में किया जा रहा था.
वह इन्हें संगठन तक पहुंचानेवाला था. पुलिस ने इनके पास से एक टबेरा गाड़ी, 2500 रुपया नगद, तीन मोबाइल फोन, दो देसी पिस्तौल और दो जिंदा गोली जब्त किया गया है. सभी आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया. रविवार को मुफ्फसिल थाने में गिरफ्तारी का खुलासा थानेदार महेंद्र दास ने किया. मौके पर सोनुवा के प्रशिक्षु दारोगा सोहन लाल, नोवामुंडी थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, सोनुवा थाना प्रभारी बृजलाल राम, सदर थाना के एएसआइ अतिरिकुरू रहमान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें