27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत जानकारी दे रहे हैं अफसर

जिला योजना समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों के तेवर कड़े, कहा चाईबासा : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आहूत जिला योजना समिति की बैठक में योजनाओं में जनप्रतिनिधियों ने अफसरों पर योजनाओं की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि जहां कार्य अधूरे हैं उसे भी पूर्ण बताया गया है. कहा कि […]

जिला योजना समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों के तेवर कड़े, कहा

चाईबासा : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आहूत जिला योजना समिति की बैठक में योजनाओं में जनप्रतिनिधियों ने अफसरों पर योजनाओं की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया.

उनका कहना था कि जहां कार्य अधूरे हैं उसे भी पूर्ण बताया गया है. कहा कि सभी प्रखंडों से चेकडैम, तालाब निर्माण, जलमीनार, पैसा निकासी के बावजूद कार्य नहीं होने की शिकायतें आयी है. हालांकि इन सवालों पर अफसरों ने सभी योजनाओं को पूर्व की एवं उनमें कानूनी कार्रवाई चलने की बात कहकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया. इस पर जनप्रतिनिधियों का सवाल था कि आखिर इन योजनाओं का क्या होगा? विधायक बड़कुंवर गागराई, गुरुचरण नायक लक्ष्मण गिलुवा ने राशि निकासी के बाद अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने के लिए क्या किया जायेगा इस पर स्पष्टीकरण मांगा.

तय हुआ कि सभी अपूर्ण योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट मापी के साथ 15 दिनों के अंदर डीआरडीए को सौंपी जायेगी. फिर उस पर विचार कर रणनीति बनायी जायेगी कि आगे उस पर क्या करना है.

बैठक में जिप अध्यक्ष अनीता सुम्बरूई, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो, डीडीसी बाल किशुन मुंडा, जिला योजना पदाधिकारी बेंजामिन तिर्की, पंचायती राज पदाधिकारी, सहित सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, जेई तथा सभी क्षेत्रों के जिला परिषद सहित चाईबासा चक्रधरपुर जिला परिषद की नप अध्यक्ष तथा कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें