चाईबासा : जिला खेल विभाग की ओर से मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एसआए ग्राउंड में किया गया. पहले दिन फुटबॉल के दो मैच खेल गये. पहला मैच संत जेवियर्स उच्च विद्यालय बनाम जिला स्कूल चाईबासा के बीच खेला गया. निर्धारित समय में दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं किया.
मैच का फैसला ट्राईब्रेकर के हुआ, जिसमें संत जेवियर्स उच्च विद्यालय ने जिला स्कूल चाईबासा को 4-3 से पराजित किया. दूसरा मैच मांगी लाल रूंगटा प्लस टू बनाम लुलेरन उच्च विद्यालय के बीच खेला गया. मांगी लाल रूंगटा उच्च विद्यालय ने 5-0 से लुथरेन उच्च विद्यालय पर जीत दर्ज की.
फाइनल मुकाबला भी इसी दिन संत जेवियर्स बनाम मांगी लाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में भी निर्धारित समय में गोल नहीं होने पर ट्राइब्रेकर के जरिये मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय ने संत जेवियर्स को 3-2 से मात दी.
गुरुवार को यह टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी टारजेन दादेल, कुलचंद्र कुजूर, अनिल लकड़ा, बैगो देवगम, खेल विभाग सहायक रास बिहारी सिंह आदि उपस्थित थे.