Advertisement
दो पीएलएफआइ नक्सली गिरफ्तार
चाईबासा : पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम पुलिस द्वारा चलाये जा रही कारो टू अभियान के दौरान पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रंगामाटी क्षेत्र से दो पीएलएफआइ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में तुराम सुंडी व अमरा उर्फ उदय टुटू शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 315 बोर की दो […]
चाईबासा : पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम पुलिस द्वारा चलाये जा रही कारो टू अभियान के दौरान पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रंगामाटी क्षेत्र से दो पीएलएफआइ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नक्सलियों में तुराम सुंडी व अमरा उर्फ उदय टुटू शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 315 बोर की दो राइफल तथा थ्री नॉट थ्री की चार जिंदा गोली बरामद की है. नक्सलियों के गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए डीएसपी मुख्यालाय प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि कारो टू के तहत पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने ऑपरेशन चलाया था. इस बीच पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी किसी से लेवी लेने के कारण रंगामाटी क्षेत्र में पीएलएफआइ दस्ते के कुछ लोग बैठक कर रहे हैं. बैठक तुराम सुंडी के घर पर चल रही थी. उनकी निर्देश पर नक्सलियों को पकड़ने के लिये विभिन्न थानाधिकारियों को लेकर एक टीम का गठन किया गया था.
टीम के वहां पहुंचने पर नक्सली भागने लगे थे. पुलिस ने खदड़ते हुए दो को पकड़ लिया था. उनके निशानदेही पर पुलिस ने तुराम के घर से बंदूक व गोली जब्त की थी. दोनों आरोपियों ने खान महानिदेशालय के चार कर्मचारियों के अपहरण व पेटापेटा गांव में चार्लिस दिग्गी की हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement