21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार गुड़िया पर एक लाख का इनाम

कारो टू अभियान : पुलिस ने पीएलएफआइ के दो नक्सलियों को दबोचा, भारी मात्र में हथियार बरामद चाईबासा : पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये कारो टू अभियान के पहले चरण में पश्चिम सिंहभूम पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिला मुख्यालय 25 किलोमीटर दूर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलक्ष्सूद गांव से […]

कारो टू अभियान : पुलिस ने पीएलएफआइ के दो नक्सलियों को दबोचा, भारी मात्र में हथियार बरामद
चाईबासा : पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये कारो टू अभियान के पहले चरण में पश्चिम सिंहभूम पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिला मुख्यालय 25 किलोमीटर दूर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलक्ष्सूद गांव से नक्सली सोनाराम सुंडी को धर दबोचा.
सोनाराम पीएलएफआइ संगठन के विस्तार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहा था. वह टोंटो थाना क्षेत्र के पुरनापानी का निवासी है. सोनाराम सब जोनल कमांडर जीतेन गुड़िया के दाहिना हाथ अमर गुड़िया के दस्ते का सक्रिय सदस्य है. उसकी निशानदेही पर संगठन के सहयोगी राम कमल दास को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास हथियार, कारतूस व कई अहम सामान बरामद किये गये है. जिस समय पुलिस ने गांव में धावा बोला पीएलएफआइ के मोस्ट वांटेड नक्सली अमर गुड़िया अपने घर में संगठन विस्तार पर बैठक कर रहा था.
पुलिस की दबिश के दौरान गुड़िया फरार होने में कामयाब रहा. गुड़िया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है.
यह खुलासा बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी नरेंद्र सिंह ने किया.
हत्या, लूट व अपहरण का आरोपी है सोनाराम सुंडी
पुलिस के हत्थे चढ़ा सोनाराम सुंडी हत्या, लूट व अपहरण समेत कई गंभीर मामलों का आरोपी है. वर्ष 2006 में सोनाराम ने अपने पिता मनाय सुंडी की जमीन विवाद में हुई हत्या के प्रतिशोध में हत्यारे सिकंदर सुंडी के बड़े भाई बुधराम सुंडी की हत्या कर दी थी. वह लंबे समय तक जेल में रहा.
इस दौरान उसकी पहचान पीएलएफआइ के अजय पूर्ति से हुई थी. जिला मुख्यालय के पास संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी मिलने के बाद इसने संगठन के सदस्य दिलीप तुबिद, मदन मारला, बोड़ा तुबिद तिलाईसुद गांव में पोस्टमास्टर लखिंदर के घर में 9.10.2014 को लूटपाट की.
इन लोगों ने 4 दिसंबर 2014 को रोरो माइंस चेक करने आये खान महानिदेशालय के चार कर्मचारियों का अपहरण कर लिया. पार्टी के नाम पर क्षेत्र में लेवी उठा रहे पेटापेटी के चार्लेश दिग्गी की 1 जनवरी 2015 की रात हत्या कर दी थी.
लड़की के कारण संगठन में पड़ गयी है दरार
अमर गुड़िया के नेतृत्व में खुंटी क्षेत्र से आये पीएलएफआइ का दस्ता क्षेत्र में अपने विस्तार को अंजाम दे रहा था. लेकिन 6 जनवरी को रंगामाटी में एक सुंडी लकड़ी को लेकर इनके बीच आपसी विवाद हो गया था. जिसके कारण संगठन के कई सदस्य घर चले गये थे. इसके बाद इन्होंने हथियारों को राम कमल के घर छुपा दिया. संगठन के सदस्यों की कमी को देखकर अमर गुड़िया ने सोनाराम सुंडी, मोटा, दोंदो व रोरे को लेकर अपने घर बैठक बुलायी थी. बैठक की गुप्ता सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी. इसमें सोनाराम पकड़ा गया जबकि अन्य फरार हो गये.
गुड़िया का फोटो जारी, चस्पाये जायेंगे पोस्टर
चाईबासा. पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने पीएलएफआइ के मोस्ट वांटेड नक्सली अमर गुड़िया के खिलाफ एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा है. पश्चिम सिंहभूम एसपी ने बताया कि पुलिस को अमर का फोटो मिल गया है. अब उसके फोटों क्षेत्र भर में साटे जायेंगे. उसे गिरफ्तार करवाने वाले का नाम पुलिस गुप्त रखेगी साथ ही उसे एक लाख रुपये का इनाम भी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें