Advertisement
माइंस अफसरों के अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
चाईबासा : पीएलएफआइ नक्सली सोनाराम सुंडी को पुलिस ने भारी मात्र में हथियार व विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार विगत चार दिसंबर को चाईबासा स्थित खान सुरक्षा महानिदेशालय के दो डिप्टी डायरेक्टर समेत चार कर्मचारियों को रोरो क्षेत्र से अगुवा करने के मामले में सोनाराम मुख्य आरोपी है. गौरतलब है कि […]
चाईबासा : पीएलएफआइ नक्सली सोनाराम सुंडी को पुलिस ने भारी मात्र में हथियार व विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार विगत चार दिसंबर को चाईबासा स्थित खान सुरक्षा महानिदेशालय के दो डिप्टी डायरेक्टर समेत चार कर्मचारियों को रोरो क्षेत्र से अगुवा करने के मामले में सोनाराम मुख्य आरोपी है. गौरतलब है कि अफसरों का अपहरण उस समय किया गया था, जब वे एक एनजीओ द्वारा ग्रीन ट्रिब्यूनल में केस किये जाने के मामले की जांच के लिए रोरो माइंस जा रहे थे.
रास्ते में अफसरों की गाड़ी को 12 से 15 हथियारबंद नक्सलियों ने घेर लिया था और फिर अपहरण की घटना को अंजाम दिया. उग्रवादियों ने चालक को गाड़ी लेकर वहां से चले जाने को कहा. बाद में चालक ने ही अपहरण की सूचना दी थी. इसके बाद विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.
बाद में पुलिस के दवाब में नक्सलियों ने अगुवा किये गये सभी लोगों को छोड़ दिया था. पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों को तलाश रही थी. पुलिस ने सोनाराम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस को गिरफ्तार नक्सली सोनाराम से कई अहम जानकारी भी मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement