Advertisement
चोरी की कार से आ रहे दो की मौत
जमशेदपुर/चांडिल : चांडिल थानांतर्गत पाटा डाउन के पास एनएच-33 पर हुई दुर्घटना में सोनारी निवासी नीरज भारद्वाज और मोनू सिंह की मौत हो गयी, जबकि वैभव केश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घटना बुधवार देर रात की है. सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष […]
जमशेदपुर/चांडिल : चांडिल थानांतर्गत पाटा डाउन के पास एनएच-33 पर हुई दुर्घटना में सोनारी निवासी नीरज भारद्वाज और मोनू सिंह की मौत हो गयी, जबकि वैभव केश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घटना बुधवार देर रात की है.
सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि कार चोरी की थी और तीनों इसी कार से रांची से जमशेदपुर आ रहे थे. सोनारी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल वैभव का कंधा टूट गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों चोरी की आइ-20 कार (जेएच 05 एबी 7126) से रांची से जमशेदपुर आ रहे थ़े कार की रफ्तार काफी तेज थी.
इसी दौरान पाटा डाउन के पास कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी़ इससे मौके पर ही कार चालक नीरज भारद्वाज (सोनारी आदर्श नगर फेज-11) और सामने बैठे मोनू सिंह (परदेसीपाड़ा, सोनारी) की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों के शव कार का गेट गैस कटर से काट कर बाहर निकाला गया़ घायल वैभव ने पुलिस को उक्त जानकारी दी. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी है.
पांच जनवरी को हुई थी कार चोरी: सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि पांच जनवरी को सोनारी के फेज-चार निवासी शिशिर कुमार झा की आइ-20 कार चोरी हो गयी थी. सात जनवरी को सूचना मिली कि श्री झा की चोरी हुई कार रांची में देखी गयी है. सात जनवरी की रात कार जमशेदपुर के लिए चलेगी. इसके बाद पुलिस ने आजदनगर सहित शहर के कई इंट्री प्वाइंट पर चेकिंग शुरू कर दी थी.
रांची में दोस्त से मिलकर आ रहे थे: पुलिस ने बताया कि नीरज अपने साथी मोनू सिंह और वैशव के साथ रांची में अपने मित्र मनोज उर्फ मन्नु के घर गया था. रांची में घूमने के बाद तीनों जमशेदपुर आ रहे थे. यहां आने के पूर्व ओरमांझी के मधुबन ढाबा में उन्होंने खाना भी खाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement