Advertisement
नक्सली हत्या से गांव में दहशत
खाना खा रहे पति को घर से हाथ बांध कर ले गये नक्सली : ननिका सुरीन सोनुवा : कुईड़ा-चाईबासा मार्ग स्थित गितिलपि चौक में सड़क के बीचों- बीचों कदमडीहा पंचायत के छोटा कुइड़ा गांव निवासी सुरेंद्र सुरीन व शिवरन सुरीन की हत्या से पूरे क्षेत्र में दशहत का माहौल है. लोग इस संबंध में तरह-तरह […]
खाना खा रहे पति को घर से हाथ बांध कर ले गये नक्सली : ननिका सुरीन
सोनुवा : कुईड़ा-चाईबासा मार्ग स्थित गितिलपि चौक में सड़क के बीचों- बीचों कदमडीहा पंचायत के छोटा कुइड़ा गांव निवासी सुरेंद्र सुरीन व शिवरन सुरीन की हत्या से पूरे क्षेत्र में दशहत का माहौल है.
लोग इस संबंध में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. घटना के संबंध में मृतक सुरेन्द्र सुरीन की छोटी पत्नी ननिका सुरीन ने बताया कि बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे हम पति पत्नी खाना खा रहे थ़े.
पति सुरेंद्र खाना खाकर हाथ धोने बाहर निकले, तो हथियार बंद लोगों ने पति के हाथ को पीछे से गमछा से बांध कर घर से ले गय़े पूछने पर सड़क तरफ से आ रहे रहे है बोल कर हथियार बंद ले गये. मृतक सुरेंद्र सुरीन की दो बच्चें है़ बड़ी पत्नी सुखमती सुरीन आंगनबाड़ी सेविका है़ जो इन दिनों मायके में हैं.
नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया
गितिलपि बाजार में नक्सलियों ने चारों तरफ जमकर पोस्टरबाजी की है़ जिसमें पुलिस प्रतिक्रियावादी और दुश्मनो द्वारा गठित पीएलएफआइ समेत तमाम खुफिया गुंडा गिरोह का राजनीतिक भंडाफोड़ करों, सशस्त्र खुफिया गुंडा गिरोह पुलिस प्रतिक्रियावादी गंठजोड़ ध्वस्त करें, मुर्गा चोरी करते, मां-बहनों के साथ ईल हरकत करते रंगदारी वसूलने वालों को चुन-चुन करा सजा दो, जनता की सेना पीएलजीए का निर्माण करें आदि लाल स्याही में लिखे गये थे, पोस्टर के नीचे निवेदक भाकपा माओवादी लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement