चाईबासा : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम में मनरेगा मजदूरी के विलंब से भुगतान का मसला छाया रहा. साथ ही सभी प्रखंडों में डाकघर द्वारा ग्रामीण बैंक का चेक स्वीकार नहीं किये जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा.
वहीं बेरोजगारी भत्ता, निबंधन जॉब कार्ड, कार्य चयन, निगरानी, कार्य स्थल पर सुविधाएं, दुर्घटना मृत्यु आदि पर चर्चा की गयी. मौके पर उपविकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रौशन और सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
भुगतान का विवाद सुलझा
उपायुक्त ने प्रधान डाकघर के डाकपाल को कार्यक्रम में बुलाया. मनरेगा मजदूरों का भुगतान डाकघरों से शीघ्र कराने का आदेश दिया. अभी चूंकि ग्रामीण बैंक द्वारा दिया गये चेक के बदले में पोस्ट ऑफिस ड्राफ्ट की मांग करता है, इस संबंध में स्थायी और सर्व सुलभ निदान निकालने का डाकपाल को आदेश दिया.