22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा मार्ग से भटक रही हैं नन : हिनटन

मदर टेरेसा के छोटे भाई पहुंचे चाईबासा चाईबासा : सेवा व करुणा को अपने जीवन काल में कभी न छोड़े. उक्त बातें मदर टेरेसा के सबसे छोटे भाई क्लोडियस बेनेडिक्ट हिनटन(98) ने कही. अपने दत्तक पुत्र हकरुलस होरेसियस हिनटन के नाम जमीन (रांची जिले के कांके प्रखंड अंतर्गत बोरिया गांव स्थित जमीन) की डीड करने […]

मदर टेरेसा के छोटे भाई पहुंचे चाईबासा

चाईबासा : सेवा करुणा को अपने जीवन काल में कभी छोड़े. उक्त बातें मदर टेरेसा के सबसे छोटे भाई क्लोडियस बेनेडिक्ट हिनटन(98) ने कही. अपने दत्तक पुत्र हकरुलस होरेसियस हिनटन के नाम जमीन (रांची जिले के कांके प्रखंड अंतर्गत बोरिया गांव स्थित जमीन) की डीड करने वे सोमवार को जिला अवर निबंधन कार्यालय चाईबासा पहुंचे थे.

उन्होंने वर्तमान के ननों (सिस्टर) के सेवाभाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे अपने सेवा के मार्ग से भटक रहीं है. अपने पुराने दिनों को साझा करते हुए कहा कि मदर टेरेसा चाईबासा भी आई थी, उस समय वे हवाई जहाज उडाते थे.

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले श्री हिनटन सेवा समाप्ति के बाद से समाज सेवा से जुड़े है. वर्तमान वे पश्चिम सिंहभूम जिले के गोपीनाथपुर स्थित खंडरनुमा पंचायत भवन में रहकर अपने जीवन का आखरी समय गुजार रहे है. अपने समय में वे साइकिल से जाकर ग्रामीणों की सेवा करते थे.

साइकिल से गिरने के कारण उनकी हीप की हड्डी टूट गयी है. उन्हें शूगर की बीमारी है तथा अब तो उन्हें दिखाई भी नहीं देता है. अफसोस की बात यह है कि भारत सरकार और ही आस्ट्रेलिया सरकार इसकी सुध ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें