23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल से फरार ठग गिरफ्तार

जैंतगढ़ : अगरबत्ती बनाने का ट्रेनिंग देने के नाम पर स्वयंसेवी संस्था तथा महिलाओं से 18 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी लक्ष्मण महतो को रविवार को चंपुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे करंजिया से पुलिस ने उठाया है. करंजिया अस्पताल में वह अपनी पत्नी की डिलेवरी कराने आया था. तभी ठगी की […]

जैंतगढ़ : अगरबत्ती बनाने का ट्रेनिंग देने के नाम पर स्वयंसेवी संस्था तथा महिलाओं से 18 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी लक्ष्मण महतो को रविवार को चंपुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे करंजिया से पुलिस ने उठाया है. करंजिया अस्पताल में वह अपनी पत्नी की डिलेवरी कराने आया था. तभी ठगी की शिकार एक महिला ने उसे पहचान लिया.
इसकी सूचना चंपुआ थाना को दे दी. चंपुआ थाना ने मौके पर जाकर उसे दबोच लिया. आरोपी पर वर्ष 2013 में चंपुआ थाना में ठगी का मामला दर्ज किया गया था. तब से वह फरार चल रहा था.
क्या है मामला
ओड़िशा के क्योंझर पार्कलेन स्थित संपूर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अगरबत्ती बनाने का ट्रेनिंग देने के नाम पर घोड़ाडीह, मंदिर साई, रिमिल, करंजिया, जामदोलनक, चीमड़ा, जोतीपुर, जैंतगढ़, फगु, बालीबांध आदि गांवों में ट्रेनिंग सेंटर खोला गया था. प्रत्येक सेंटर में 40 महिला सदस्यों को लेकर सेंटर गठित किया गया था. 10 महिलाओं की स्वयं सहायिका समिति का गठन किया गया था. प्रत्येक ट्रेनिज से 1250 रुपये लिया गया था. स्वयं सहायिका से 10-10 हजार बतौर सिक्योरिटी चार्ज वसूले गये थे.
स्वयं सहायिका महिला समूह को 800 स्टाइपेन तथा हर तैयार अगरबत्ती की पैकेट पर प्रति पैकेट 6.50 रुपये भुगतान करने को कहा गया था. तीन दिन तक सेंटर ठीक से चली. चौथे दिन में ही कच्चे माल की सप्लाई नहीं होने का बहाना बनाकर काम ठप कर दिया गया. धीरे-धीरे महिलाओं ने भी सेंटर में जाना कम कर दिया. और संचालक अपना बोरिया-बिस्तर उठाकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया. तब से वापस नहीं आया. फिर महिलाओं ने लक्ष्मण महतो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें