Advertisement
गर्भवती का आहार खा रहे जानवर
चाईबासा : सदर प्रखंड के संकोसाई गांव समेत जिले के लगभग 632 गांवों में कमोवश यह स्थिति होने की बात सामने आ रही है. संकोसाई गांव के उपरटोला में स्थित आंगनबाड़ी से मिलने वाले रेडी टू इट फूड को लाभुक खाने के बजाये लेकर अपने जानवरों को खिला रहे है. पश्चिम सिंहभूम जिले में यह […]
चाईबासा : सदर प्रखंड के संकोसाई गांव समेत जिले के लगभग 632 गांवों में कमोवश यह स्थिति होने की बात सामने आ रही है. संकोसाई गांव के उपरटोला में स्थित आंगनबाड़ी से मिलने वाले रेडी टू इट फूड को लाभुक खाने के बजाये लेकर अपने जानवरों को खिला रहे है. पश्चिम सिंहभूम जिले में यह योजना नवंबर 2014 से शुरू हुई थी. पहले तो लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया. लेकिन लोग अब रेड टू इट फूड की जगह पहले की तरह अनाज मांग रहे है.
संकोसाई गांव में कई हुए कुपोषण का शिकार
रेडी टू इट फूड का इस्तेमाल नहीं करने की खामी संकोसाई गांव में गर्भवती महिला, शिशुवती महिला व बच्चों में देखने को मिला रहा है. गांव में कुछ दिन पहले ही बच्चे को जन्म देने वाली महिला जेमा सुंडी व उसका बच्च कुपोषण का शिकार है. इसी तरह गांव के कई बच्चे भी कुपोषण का शिकार है. गांव वाले बच्चों को एमटीएस में भर्ती कराना नहीं चाहते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement