स्टॉक रहते हुए भी नहीं किया गया अनाज का वितरण
चाईबासा : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा की. इस दौरान अन्नापूर्णा योजना के तहत उठाव के बाद जिन प्रखंडों में अनाज का वितरण नहीं किया गया है वहां के बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उपायुक्त ने दाल-भात योजना की समीक्षा की.
इस क्रम में चाईबासा बस स्टैंड व गांवों में स्थित केंद्रों का संचालन सही नहीं होने की जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रौशन ने उपायुक्त को दी. उपायुक्त ने केंद्रों का निरीक्षण कर संचालन सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया.
सत्यापित करे निगरानी समिति
जन वितरण प्रणाली की दुकानों से वितरण की जांच निगरानी समिति से कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. वर्तमान में वार्ड सदस्य इसकी जांच कर इसे सत्यापित करते है. उपायुक्त ने एक माह में कितने जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण होता है इसकी जानकारी ली.
एमओ ने दस से बारह दुकानों के निरीक्षण करने की बात बतायी. उपायुक्त ने एक माह में कम से कम बीस दुकानों की नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. आपूर्ति पदाधिकारी मुख्यालय में रहते हैं या नहीं इसकी भी जानकरी ली. इस दौरान कुमारडुंगी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी हरमनबाड़ा द्वारा मुख्यालय में नहीं रहने की बात स्वीकारने की उपायुक्त ने सराहना की. शीघ्र ही मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया.
बिचौलियों पर लगाये अंकुश
बीपीएल के उठाव में बिचौलिये ड्राफ्ट न लगाये इस पर विशेष निगरानी रखने की बात कही. सभी एमओ को निर्देश दिया कि वे केवल अपने उच्चपदस्थ अधिकारियों के आदेश का पालन न करें,बल्कि अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए कार्य करे. जिन प्रखंडों में नमक का उठाव हो गया है वहां वितरण करने का निर्देश दिया. फर्जी कार्डधारियों का नाम जांच कर शीघ्र हटाने का निर्देश दिया.