जगन्नाथपुर : वर्षा शुरू होते ही सब्जी के दामों में भारी तेजी देखी जा रही है. दो सौ रुपये में भी सब्जी उपभोक्ताओं की थैली नहीं भर पा रही है. पहले से ही महंगाई से जनता परेशान है, उसमें सब्जी के दामों में बढ़ोतरी से लोग खासे परेशान दिख रहे हैं.
जगन्नाथपुर अनुमंडल में मंडी नहीं है. सब्जी के दाम पर नियंत्रण बाजार समिति के नियंत्रण के बाहर की बात है. सब्जी विक्रेता खुलेआम ऊंचे दामों पर सब्जी बेच रहे हैं. क्षेत्र के उत्पादक सब्जी कुछ अधिक मात्र में आने पर दाम कम होने की उम्मीद की जाती है.