चाईबासा : आधार कार्ड को लेकर पूरे जिले में हो हंगामा मचा हुआ है. आधार कार्ड बनाने का काम कहीं शुरू नहीं हुआ है तो कहीं शुरू होकर बंद हो गया है. इन सारी समस्याओं को देखते हुए समाहरणालय सभागार में आधार कार्ड बनाने से जुड़े सभी लोगों की बैठक मंगलवार को हुई.
तय हुआ कि आधार कार्ड बनाने के लिए सभी प्रखंडों में एक स्थायी केंद्र का निर्माण किया जायेगा. जो केंद्र जहां चल रहे हैं वहां तो चलेंगे ही उसके अतिरिक्त एक स्थायी केंद्र का निर्माण होगा. सरकार ने एक सितम्बर से तमाम योजनाओं की राशि सीधे लाभुक के खाते में भेजने की घोषणा की है.
इसके लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. इसे देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त तथा मनरेगा कर्मियों का आधार कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाने का निर्देश डीडीसी बाल किशुन मुंडा ने दिया.
वहीं सोनुवा, गोईलकेरा गुदड़ी में आधार कार्ड बनाने में सबसे पिछड़े प्रखंड हैं. उन प्रखंडों में आधार कार्ड में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर एडीसी पूर्ण चंद कुंकल, एलडीएम आदि उपस्थित थे.