चक्रधरपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमए व एम कॉम पार्ट टू परीक्षा जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से आरंभ हुआ. पहले दिन कुल 75 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें दो विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. पहले दिन एम कॉम संकाय के विषय एकाउंट पेपर नौ का परीक्षा हुआ. परीक्षा एक कमरे में हुई.
परीक्षा को शांतिपूर्ण रूप से संचालित करने के लिए प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ श्रीनिवास कुमार, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भूमि संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार चौधरी के द्वारा बारी-बारी कर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया. इधर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एएसआइ अशोक कुमार झा अपने दल बल के साथ तैनात थे.