चाईबासा : दातून तोड़ने के दौरान करंट लगने से बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे महुलसाही के मतकमहातु के पास मुख्य मार्ग पर रिक्शा चालक सोनाराम मुडा (47) की मौत हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग को लापरवाह व जिम्मेदार बताते हुए शव के साथ दो घंटों तक चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग को जाम रखा. घटना की सूचना पाकर डेढ़ घंटे बाद पहुंची अंचल अधिकारी सुश्री सुनीला खालको ने उत्तेजित लोगों से बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने तत्काल प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को 10 हजार रुपये का मुआवजा प्रदान किया. जिसके बाद लोगों ने आंदोलन वापस लेते हुए जाम हटा लिया.
क्या थी मांग : घटना के बाद लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा, बिजली पोल को हटाने, पेड़ के डालियों की कटाई करने की मांग कर रहे थे.