27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश फिर से बन सकता है सोने की चिड़िया

चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी की ओर से रविवार को बाल मंडली सभागार में समारोह आयोजित कर भाजपा के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम ने कहा कि आज देश समस्याओं के मकड़जाल में फंसा है अगर मुखर्जी का सिद्धांत लागू कर दिया […]

चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी की ओर से रविवार को बाल मंडली सभागार में समारोह आयोजित कर भाजपा के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी.

पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम ने कहा कि आज देश समस्याओं के मकड़जाल में फंसा है अगर मुखर्जी का सिद्धांत लागू कर दिया जाये तो देश की समस्या खत्म हो जायेगी. सभा की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने कहा कि डा. मुखर्जी के बताये मार्ग पर चलकर ही हम भारत को फिर से सोने की चिड़िया बना सकते हैं. मुखर्जी ने जो कुर्बानी दी है उसे बेकार नहीं होने दिया जाय. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

मो. बारिक, हेमन्त केशरी ने उनके बताये मार्ग पर आगे बढ़ने की अपील की. इसके उपरांत उत्तराखंड में मची तबाही से मरे लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना प्रकट की गयी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ब्राजील सुंडी, पवन शर्मा, आसमान सुंडी, अजरुन बानरा, मंजू देवगम, बजरंग प्रसाद, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित थे.

हाटगम्हरिया में सभा

हाटगम्हरिया के आदिवासी क्लब भवन में रविवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का सच्च सेवक बताया. पार्टी संगठन को आज देश के मानचित्र में आने में उनकी बड़ी भूमिका बतायी.

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र दास, गोपाल प्रसाद, शिव चरण कोड़ा, अजय गुप्ता, ब्रज मोहन चातोम्बा, रोशन गागराई, शत्रु हेंब्रम, रामधन विषई, संजय सिंकू, राजेंद्र पान, हेमंत बेहरा, मंगल तियु, कान्डे बारजो, सेड़ेगा पिंगुवा आदि उपस्थित थे.

पांड्राशाली चौक पर श्रद्धांजलि

चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को पन्ड्राशाली चौक पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि मनायी गयी. घनश्याम हेंब्रम तथा अन्य भाजपा नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए श्री मुखर्जी को दूरदर्शी बताते हुए उनके बताये मार्गो पर चलने की बात कही.

वक्ताओं ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति काफी भयावह है, ऐसे में मुखर्जी जैसे व्यक्तित्व की कमी देश को खल रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुदादा ने की. मौके पर मंगल सिंह गोप, मंगल सिंह हेंब्रम, दुर्गा गोप, शंभू गोप, राजकिशोर हेंब्रम गोला हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें