चक्रधरपुर/सोनुवा : जय भारत समानता पार्टी के प्रेस प्रवक्ता परेश मंडल ने कहा कि सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का पश्चिमी सिंहभूम दौरा बुधवार से शुरू होगा. एक मई को बंदगांव प्रखंड में कार्यकर्ता व आम जनता द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा.
इस दौरान बंदगांव से लेकर जैंतगढ़ तक सभी आंदोलनकारी व वीर शहीदों की प्रतिमा पर श्री कोड़ा माल्यार्पण करेंगे. चक्रधरपुर में पवन शर्मा, बिरसा मुंडा, भगत सिंह की प्रतिमा पर व समाधि स्थल पर माल्यार्पण करेंगे तथा कार्यकर्ताओं व जनता से मिलेंगे. वहीं दूसरी ओर, सोनुवा में भी सांसद मधु कोड़ा का आगामी तीन मई को सोनुवा के दौरे पर आने का कार्यक्रम है.
यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश महतो ने दी. उन्होंने बताया कि सांसद का दोपहर तीन बजे सोनुवा बाजार में रोड शो का कार्यक्रम है. रोड शो के बाद वह सोनुवा बाजार में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात करेंगे.