चाकुलिया : चाकुलिया पुलिस ने बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र स्थित काकड़ाझोर गांव के बूढ़ीशोल टोला निवासी हार्डकोर नक्सली नाड़ू मुंडा उर्फ लखी मुंडा को सोमवार को गिरफ्तार किया. इस पर बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के कालापाथर गांव के क्षेत्र मोहन सोरेन की हत्या करने का आरोप है. उससे पूछताछ जारी है.
18 फरवरी 2010 को हुई थी हत्या: नक्सलियों ने क्षेत्र मोहन सोरेन की हत्या वर्ष 2010 में की थी. चाकुलिया थाना के एसआइ एनडी टोप्पो, एएसआइ राम लखन सिंह और गालूडीह थाना प्रभारी कुलदीप राम ने बेलपहाड़ी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया.
नाड़ू मुंडा गिरफ्तार होने वाला तीसरा अभियुक्त: इस हत्याकांड में इससे पूर्व तुलसी महतो तथा बुद्धेश्वर मुंडा नामक दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नाड़ू मुंडा गिरफ्तार होनेवाला तीसरा अभियुक्त है.
हत्याकांड में शामिल नक्सली: पुलिस के मुताबिक क्षेत्र मोहन सोरेन की हत्या में श्यामल, रेखा, बेला, दिलीप, रवि, मीता, बुद्धेश्वर मुंडा, इंद्रजीत, नाड़ू मुंडा, कलम, मार्शल उफ गुरू चरण, अतुल दा, रंजीत उर्फ मास्टर, दिनेश, साहा समेत अन्य कई अज्ञात नक्सली शामिल थे.