12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम सिंहभूम में भी दिखेगा हुडहुड का असर

चाईबासा:समुद्री तूफान हुडहुड को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने सतर्कता निर्देश जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग, रांची के हवाले से प्रशासन ने जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि हुडहुड का प्रभाव पश्चिम सिंहभूम जिले में भी पड़ सकता है. इसके प्रभाव से जिला के कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ-साथ […]

चाईबासा:समुद्री तूफान हुडहुड को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने सतर्कता निर्देश जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग, रांची के हवाले से प्रशासन ने जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि हुडहुड का प्रभाव पश्चिम सिंहभूम जिले में भी पड़ सकता है. इसके प्रभाव से जिला के कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है. हुडहुड तूफान के 12 अक्तूबर को ओड़िशा के तट पर पहुंचने की संभावना है.

जिसके तहत पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने सभी पदाधिकारियों को हालात से निबटने के लिये तैयार रहने का निर्देश दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने हुडहुड तूफान के प्रभाव से बचने के लिये तेज हवा तथा बारिश होने की स्थिति में घर से बाहर नहीं निकलने, जजर्र भवन, पेड़ आदि के नीचे खड़े नहीं रहने, डैम, नदी नाले के पास नहीं जाने, बिजली कड़कने पर घर के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को बंद रखने संबंधी सतर्कता निर्देश जारी किया है.

स्कूल खुले रहेंगे, पर छात्रों की छुट्टी

चाईबासा:चक्रवाती तूफान हुडहुड के संभावित खतरे को देखते हुए सोमवार को प्राथमिक तथा हाई स्कूलों को छात्र-छात्रओं को स्कूल से छुट्टी दे दी गयी है. पर, स्कूल खुले रहेंगे तथा स्कूलों में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियमित रूप से उपस्थित रहने का आदेश डीइओ रजनीकांत वर्मा व डीएसइ बीना कुमारी ने दिया है. सभी स्कूलों के सभी कमरों को खोलकर रखने का आदेश प्राचार्यो को दिया गया है. आपात स्थिति से निबटने के मकसद से स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी को अनिवार्य किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें