17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

किरीबुरू:एक-एक लाख रुपये के इनामी दो कुख्यात नक्सली समेत कुल चार माओवादियों ने शनिवार को राउरकेला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. समर्पण करने वाले नक्सलियों में जकिरियस मुंडा उर्फ जका (पिता सामु मुंडा, ग्राम झीरपानी, थाना कोइड़ा, सुंदरगढ़), हारुण मुंडा (पिता कल्याण मुंडा, ग्राम बांको, सोयम्बा, थाना केवलंग (सुंदरगढ़), जगदीश नायक उर्फ गुलाब उर्फ एतवा […]

किरीबुरू:एक-एक लाख रुपये के इनामी दो कुख्यात नक्सली समेत कुल चार माओवादियों ने शनिवार को राउरकेला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

समर्पण करने वाले नक्सलियों में जकिरियस मुंडा उर्फ जका (पिता सामु मुंडा, ग्राम झीरपानी, थाना कोइड़ा, सुंदरगढ़), हारुण मुंडा (पिता कल्याण मुंडा, ग्राम बांको, सोयम्बा, थाना केवलंग (सुंदरगढ़), जगदीश नायक उर्फ गुलाब उर्फ एतवा नायक (पिता परदेशी नायक, ग्राम थलकोबाद, थाना छोटानागरा (प. सिंहभूम) एवं बैगा गागराई (पिता स्व. लक्ष्मण गागराई, ग्राम नवागांव, थाना जराईकेला (पश्चिम सिंहभूम) शामिल हैं. सभी माओवादी अनमोल दा के मारक दस्ते के सदस्य थे. जकिरियस मुंडा उर्फ जका व हारुण मुंडा पर ओड़िशा पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

पार्टी के सिद्धांतों से नाखुश होकर आत्मसमर्पण किया है. जकिरियस अपने मामा सह माओवादी नेता गूंगा मुंडा के दबाव में तथा बैगा गागराई ने माओवादी नेता मधुसूदन के दबाव में संगठन से जुड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें