मेदिनीपुर : पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में कथित तौर पर शारीरिक उत्पीडन का शिकार हुई 22 वर्षीय युवती ने खुद को आग लगा ली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश पाठक ने बताया कि मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में युवती की मौत हो गई. उसने कल रात खुद को आग लगा ली थी.
उन्होंने कहा कि बीती शाम कुछ स्थानीय युवकों ने युवती के पिता पर हमला किया. युवती ने युवकों को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ र्दुव्यवहार किया गया. अधिकारी ने कहा कि र्दुव्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण युवती ने खुद को आग लगा ली. पडोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है जिसमें मुख्य आरोपी सुकुमार भगत भी शामिल है. दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.