चक्रधरपुर:हॉकी खिलाड़ी निकोलस देउरी की हत्या में शामिल पीएलएफआइ के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चक्रधरपुर के एसडीपीओ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गत 15 अगस्त को हॉकी खिलाड़ी निकोलस देउरी की हत्या हार्डकोर नक्सली सानिका पुरती, सुकरा मुंडरी उर्फ सुखराम व बिंजा मुंडरी समेत अन्य ने कर दी थी.
हत्याकांड में शामिल गयाडीह गांव निवासी सुकरा मुंडरी उर्फ सुखराम व बिंजा मुंडरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को बंदगांव पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने उनके गांव से पकड़ा.दोनों के पास से एक एयरटेल का (8084037076) सिम कार्ड बरामद हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि 15 अगस्त को निकोलस बारीराइलडीह गांव में हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहा था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी थी.
निकोलस के आने-जाने की सूचना देने के लिए नक्सली सानिका पुरती ने बिंजा मुंडरी व सुकरा मुंडरी को एक सिम कार्ड दिया था. निकोलस पुलिस के लिए काम करता था. हमेशा पुलिस के संपर्क में रहता था. श्री प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्य हत्यारा सानिका पुरती की तलाश जारी है.