Advertisement
पांच नक्सलियों को मार गिराने का दावा
तिरला में नक्सलियों व पुलिस में मुठभेड़ चक्रधरपुर/बंदगांव : बंदगांव थाना की सीमा पर स्थित तिरला गांव में नक्सली संगठन पीएलएफआइ व पुलिस के बीच मंगलवार की शाम चार बजे मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. सर्च अभियान में पांच जगहों पर पुलिस को काफी मात्र […]
तिरला में नक्सलियों व पुलिस में मुठभेड़
चक्रधरपुर/बंदगांव : बंदगांव थाना की सीमा पर स्थित तिरला गांव में नक्सली संगठन पीएलएफआइ व पुलिस के बीच मंगलवार की शाम चार बजे मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है.
सर्च अभियान में पांच जगहों पर पुलिस को काफी मात्र में खून गिरा मिला. पुलिस का कहना है कि शवों को नक्सली साथ ले गये हैं. पुलिस के हाथ नक्सलियों का एक भी शव नहीं आया. पुलिस टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक प्रियदर्शी कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का एरिया कमांडर जीदन गुड़िया अपने 40 साथियों के साथ क्षेत्र में मौजूद है. इस पर पुलिस टीम तिरला गांव पहुंची. पुलिस को देखते हुए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से
कई स्थानों पर खून के निशान पाये गये : एसपी
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 315 बोर का एक रायफल समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. शाम चार बजे मुठभेड़ हुई. कई स्थानों पर नक्सलियों के खून गिरे पड़े थे. इससे नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. अभी शव नहीं मिले हैं. अब भी सर्च अभियान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement