Advertisement
वीडियो फुटेज से पहचाने जायेंगे उपद्रवी
एफओ ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस के हाथ लगा चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद से मारपीट मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ में लग गये हैं. पुलिस मंगलवार को टाटा कॉलेज के सेंट्रल लाइब्रेरी भवन के पहले तल्ले पर एफओ (वित्त पदाधिकारी) कार्यालय के बाहर लगे […]
एफओ ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस के हाथ लगा
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद से मारपीट मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ में लग गये हैं. पुलिस मंगलवार को टाटा कॉलेज के सेंट्रल लाइब्रेरी भवन के पहले तल्ले पर एफओ (वित्त पदाधिकारी) कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा की वीडियो फुटेज लेकर आयी है.
इस वीडियो फुटेज को देखने के बाद पुलिस आसानी से उपद्रवियों की पहचान कर सकेगी, क्योंकि परीक्षा नियंत्रक से मारपीट करने से पहले उपद्रवी एफओ को ही ढूढ़ने उनके कार्यालय गये थे. कार्यालय में तब एफओ नहीं थे. उपद्रवियों ने काफी देर तक वहां हंगामा करने के बाद एफओ के आदेशपाल जेमा करजी की पिटाई की थी. इस दौरान एफओ कार्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा ऑन था. बाद में उपद्रवियों ने डॉ गंगा प्रसाद के साथ मारपीट की थी. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस वीडियो फुटेज का अनुसंधान करने के बाद आरोपी को उठाने की तैयारी में जुट गयी है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया है कि एफओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज पुलिस लेकर आयी है. फुटेज के अनुसंधान के बाद आरोपियों की शिनाख्त कर पुलिस कार्रवाई करेगी. श्री कुमार ने इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की बात नहीं कही है. लेकिन, उपद्रवियों को शीघ्र पकड़े जाने का केयू प्रशासन को भरोसा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement