28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, कार्य बाधित

चक्रधरपुर : झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले चक्रधरपुर प्रखंड के 35 एनआरएचएम स्वास्थ्यकर्मी अपने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. एनआरएचएम स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य संबंधी कार्य बाधित रहा. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं की जाती है, तब […]

चक्रधरपुर : झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले चक्रधरपुर प्रखंड के 35 एनआरएचएम स्वास्थ्यकर्मी अपने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. एनआरएचएम स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य संबंधी कार्य बाधित रहा.

स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं की जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. हड़ताल में जाने से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तुइया, सिमिदिरी, कामीकाड़ा, पदमपुर, हाथिया, भरनिया, शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन समेत अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य संबंधी कार्य बाधित रहा.

इसके अलावा अस्पताल के एकाउंट संबंधित कार्य बाधित रहा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज पहुंचे, परंतु बैरंग वापस चले गये. एनआरएचएम स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल में जाने से मरीज व लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चक्रधरपुर प्रखंड से एनआरएचएम कर्मी 34 व बंदगांव से 41 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल में हैं.

हड़ताल में जाने वाले एनआरएचएम कर्मियों में रविभूषण सिंह, कुमकुम कुमारी, दीपा दादेल, प्रभा नाग, गीतांजलि, अंजू कुमारी, रोज असरीता, प्रतिमा सिन्हा, विद्यावर्ती देवी, सहिया मिंज, तनुजा देवी, कंचन माला, ममता कुमारी, स्वभाव केरकेट्टा आदि शामिल हैं.

कर्मचारियों की मांग

एनआरएचएम स्वास्थ्यकर्मियों की कुल नौ मांगे है, जिसमें एनआरएचएम के अंतर्गत कार्यरत अनुबंध कर्मियों के सभी पदों का सृजन कर अविलंब नियमतीकरण करने, एमपीडब्ल्यू के कुल 1918 पदों का समायोजन अविलंब करने, स्वास्थ्य सुविधा, सामूहिक बीमा आदि शीघ्र लागू करने, राज्य नियमित कर्मियों के अनुरूप अनुबंध कर्मियों का भी अवकाश की सुविधा उपलब्ध करने, संघ के राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक हर माह करने, प्रत्येक छह माह में सामान्य परिषद की बैठक आहूत करने, प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर पर रैली का आयोजन करने आदि मांगे शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें