28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत में बीत गयी पूरी रात

जैतगढ़ के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी जैंतगढ़ : उफनाई बैतरणी नदी ने एक बार फिर से 2011 में आई विनाशकारी बाढ़ की याद ताजा करा दी. अतिवृष्टी व चक्रवतीय वर्षा ने नदी की उफान को भयावह बना दिया. सोमवार शाम से वैतरणी का जलस्तर लगातार बढ़ता गया. रात भर नदी की किलकारी […]

जैतगढ़ के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

जैंतगढ़ : उफनाई बैतरणी नदी ने एक बार फिर से 2011 में आई विनाशकारी बाढ़ की याद ताजा करा दी. अतिवृष्टी व चक्रवतीय वर्षा ने नदी की उफान को भयावह बना दिया. सोमवार शाम से वैतरणी का जलस्तर लगातार बढ़ता गया.

रात भर नदी की किलकारी ने सिंह गरजन का रुपधारण कर लोगों को खूब भयभीत किया. लोग रातजगा कर नदी के बढ़ते जलस्तर का लगातार नजर रख रहे थे. नदी से सटे तटीय क्षेत्र के लोग पलायन कर सुरक्षित क्षेत्रों में चले गये. आनन फान में जैतगढ़ हाट के दुकानदार भी अपने सामानों को हटाने लगे थे. सैकडों लोगों ने भय के माहौल में रात बितायी.

जैंतगढ़, दलपोसी, मकडिया साही, बनईकेला, धुर्वाडीह, भनगांव आदि क्षेत्रों में भय का माहौल बना रहा. पानी रंगामाटी, मकडिया साही गांव के कुछ हिस्से तक फैल गया है. कादोकोंडन के आदिवासी टोला में कुंआं में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के पानी से जैंतगढ़ के दोनों कब्रिस्तान, जैंतगढ़ की पानी टंकी, पंप हाउस, चंपुआ पीएचडी की दोनों पानी टंकी, ईदगाह, चंद्रमणी स्कूल का पिछवाड़ा, कोल्हान डाक बंगला आदि जलमग्‍न हो गया है.

मुंडई नाले के पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. कोकुवा नाला में चार फुट उपर से पानी गुजर रहा है. जैंतगढ़ नाला व जोड़ा सोना नदी पुल के उपर से भी पानी बह रहा है. जिसके कारण कई मार्ग आवागमन से कट गये है.

एसडीओ ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण

जगन्नाथपुर. वैतरणी नदी का जल स्तर बढ़ने से जैंतगढ़ में बाढ़ से खतरा बढ़ गया है. रामतीर्थ से लेकर जैंतगढ़ ओड़िशा झारखंड के दर्जन भर गांवों की मिट्टी का कटाव कर नदी खेत को अपनी गोद में समा रही है. चंपुआ पुल में 18 फीट पानी बह रहा है.

अगर जल स्तर बढ़ा तो खतरा होने की संभावना बढ़ जायेगी. जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा ने क्षेत्र का दौरा किया. लोगों को जलस्तर बढ़ने के कारण सतर्क रहने की हिदायत भी दी.

ग्रामीण मुंडा व प्रखंड प्रमुख राजकुमारी दोराईबुरू से भी सहयोग करते हुए लोगों को जागरूक कर सतर्क करने का निर्देश दिया है. जैंतगढ़ में मुसलिम समुदाय का कब्रिस्तान भी डूब गया है. चंपुआ-जोड़ा मुख्य सड़क काड़ा पुल से तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है.

जैंतगढ़-मझगांव सड़क मार्ग में मुंडुई पुल पर चार फीट ऊपर पानी चल रहा है. जैंतगढ़-नोवामुंडी सड़क मार्ग दुलपोसी पुल से तीन फीट पानी ऊपर चल रहा है. लोग जान जोखिम में डाल कर पार हो रहे हैं. कई सड़कें बंद हो गयी हैं. दलपोसी के किसानों ने कहा कि गांव में काफी संख्या में किसानों ने मकई की खेती की थी, जो पूरी तरह डूब गयी है.

चक्रधरपुर :

चक्रधरपुर प्रखंड के मेरमेरा गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर माता-पिता को बेटे ने घायल कर दिया. घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेरमेरा गांव निवासी मोहन मुखी (50) व सुरकुनी मुखी (40) को उसके बेटे टिंकु मुखी (35) ने सोमवार की रात कुल्हाड़ी व डंडा से हमला कर घायल कर दिया. दोनों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.

घायल मोहन मुखी ने चक्रधरपुर थाना में बेटे के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने बताया कि रात को उसके घर में तीन मजदूर टानटू मुखी, लोथो मुखी व तुरी मुखी पैसे मांगने आये थे. तीनों मजदूर उनके घर में काम किया थे. इस पर टिंकु उन लोगों से झगड़ा करने लगा. मां सुरकुनी ने बीच बचाव करने की कोशिश की और पैसा दे देने की बात कही. इस पर बेटे ने कुल्हाड़ी से मां पर वार कर दिया. इससे सुरकुनी घायल हो गयी. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. मां को मारने के बाद अपने पिता मोहन को डंडा से पीट कर घायल कर दिया.

मंगलवार को करीब डेढ़ बजे थाना में पीड़ित दंपती ने बेटे के खिलाफ शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें