चाईबासा : चाईबासा में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर झारखंड ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न चरणों में लोगों के समर्थन के लिए चलाये गये हस्ताक्षर अभियान में 21 से 30 जुलाई के बीच 12,270 लोगों ने हस्ताक्षर किया.
बुधवार को घड़ी घर से लेकर बड़ी बाजार तक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग आठ हजार लोगों ने हस्ताक्षर किया. समिति की अध्यक्षा गीता सुंडी के नेतृत्व में चाईबासा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. आठ अगस्त को हस्ताक्षर की पूरी कॉपी ज्ञापन के साथ रेल प्रमंडल, चक्रधरपुर, रेल मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजी जायेगी.
इससे पूर्व 21 से 23 जुलाई के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें 2270 लोगों ने हस्ताक्षर किया. इसके बाद 27 जुलाई को अभियान चलाया गया. जिसमें दो हजार लोगों ने हस्ताक्षर किया.
हस्ताक्षर अभियान में चंद्रमोहन नाग, जुड़न सामड़, बबलू शर्मा, राजेश कुम्हार, सुनील लोहार, अनिता पूर्ति, पूर्णचंद, घासीराम सुंडी, सीमा होनहागा, रीता पूर्ति, प्रिटी हेस्सा, वीरसिंह सुंडी, जानुमसिंह सुंडी, नितिन, चंद्रमोहन कुंटिया, बंसीधर सुंडी, डब्ल्यू सुंडी, जेना सिराक, जितिन बलमुचू, राजेंद्र, ठिना, अनिता होनहागा, रामलाल बिरूवा, दुम्बी तुबिड़, संदीप बालमुचू, बेंटा सुंडी आदि शामिल थे.