चाईबासा : आदिवासी सुंडी हगा विकास संगठन की ओर से इस साल मैट्रिक, इंटरमीडिएट एवं स्नातक में अच्छे नंबरों से उर्त्तीण होने वाले सदर अनुमंडल के टॉप-10 सुंडी किली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
इसकी पूरी सूची 17 अगस्त की बैठक में सौंपी जायेगी. मंगलवार को संगठन की बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में सचिव दामू सुंडी, कार्यकारिणी सदस्य सालुका सुंडी, जुम्बल सुंडी, साधूचरण सुंडी, लॉरेंस सुंडी, शीलवंती सुंडी, संग्राम सुंडी, बबीता सुंडी, मुन्ना सुंडी, सोमाय सुंडी आदि उपस्थित थे.