जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान के कुछ कॉलेजों की ही तरह चाईबासा स्थित महिला कॉलेज में भी बीए पार्ट वन हो ऑनर्स में एडमिशन फिलहाल स्थगित रखा गया है. जबकि कॉलेज में पिछले कुछ वर्ष से इस विषय की पढ़ाई हो रही है.
हाल ही में तीन कॉलेजों में राज्य सरकार की मान्यता बगैर बीएससी की पढ़ाई का मामला प्रकाश मे आया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय के निर्देश पर इन कॉलेजों में नये सत्र में बीएससी में एडमिशन स्थगित रखा गया है.
महिला कॉलेज में हो ऑनर्स का भी मामला कुछ ऐसा ही है. इसकी जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने कॉलेज को फिलहाल इस विषय में एडमिशन स्थगित रखने का निर्देश दिया है. साथ ही विश्वविद्यालय नामांकन जल्द से जल्द शुरू कराने की दिशा में भी प्रयास कर रहा है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में हो ऑनर्स में दाखिले के लिए 100 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
आवेदन जमा होने के बाद कॉलेज ने विश्वविद्यालय को संबंधित जानकारी दी. साथ ही नामांकन के संबंध में दिशा-निर्देश मांगा.