मनोहरपुर : सारंडा के बीहड़ो में सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल द्वारा चलाये गये दो दिवसीय अंतर वाहिनी खोज अभियान गुरुवार को समाप्त हो गया.
174 वीं बटालियन की चार कंपनियां व जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये उक्त अभियान में सीआरपीएफ को गुप्त सूचना के आधार पर मिली सूचनाओं पर खोज किया. 174 बटालियन के सहायक समादेष्टा स्वयं प्रकाश ने दूरभाष पर प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि इस खोज अभियान में हमें दुर्गम व बीहड़ का सामना करते हुए सफलता मिली है.
उन्होंने बताया कि हथियार बनाने वाले महत्वपूर्ण समानों को जब्त कर जराईकेला थाने में रखा गया है, जबकि मौके से बरामद अन्य सामग्रियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.