बीहट/गढ़हरा : चकिया थाने के गंगा प्रसाद गांव के समीप गंगा नदी में गुरुवार को हुई नाव दुर्घटना में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. वहीं, नाव में सवार सात लोग तैर कर बाहर निकल गये.
घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. समाचार प्रेषण तक नदी से शवों को नहीं निकाला जा सका था.
बताया जाता है कि गंगा प्रसाद गांव से नदी के उस पार परवल तोड़ने के लिए नाव में सवार होकर 10 लोग चले. बीच नदी में जाकर नाव में पानी भर गया, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया.
इसमें गंगा प्रसाद निवासी राजकुमार शर्मा की 30 वर्षीया पत्नी उषा देवी, 11 वर्षीया पुत्री सुनीता कुमारी व रामदास शर्मा की 35 वर्षीया पत्नी संजू देवी की मौत हो गयी. घटना के बाद दियारे में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. जानकारी मिलते ही लोग अपनों को खोजने के लिए गंगा नदी की ओर दौड़ पड़े.
तैर कर जान बचानेवालों में गंगा प्रसाद निवासी 28 वर्षीय बबलू ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, किरण कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हैं. इस घटना के बाद गंगा प्रसाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.