जैंतगढ़ : चंपुआ थाना अंतर्गत नारदोपुर निवासी वीर सिंह मुंडा की पुत्री सीमा मुंडा(14) की सर्प दंश से मौत हो गयी. वह मध्य विद्यालय नारदोपुर की आठवीं वर्ग की छात्र थी. सीमा अपने घर में फर्श पर सोयी हुयी थी. सोमवार की भोर तीन बजे उसे एक चिती सांप ने काट लिया था. परिजन उसे तत्काल चंपुआ अस्पताल ले गये.
उपचार के दौरान प्रात: 5.10 में उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने सांप को पकड़ कर मार डाला. उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.