सड़क निर्माता ठेकेदार से मांगे थे 30 लाख
चाईबासा : माओवादी सुरेश के लिए लेवी वसूलने वाले दो युवकों को बुधवार रात जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार समर्थकों के नाम राधेश्याम सोय और सुखदेव तिर्की हैं. इनसे एक लाख 92 हजार रुपये नकदी समेत एक बाइक और एक मोबाइल बरामद हुआ है. पूछताछ में दोनों ने पुलिस के सामने कई राज खोले और अपने कई साथियों के नाम पुलिस को बताया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी सुरेश को कुछ लोग रुपये पहुंचाने जा रहे हैं. मनोहरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 174 बटालियन के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया जिसमें गोयराबेड़ा जंगल में आनंदपुर मार्ग पर बिना नंबर प्लेट के बाइक को रोका गया. जवानों को देखते ही बाइक सवार दो युवक बाइक छोड़कर भागने लगे जिन्हें जवानों ने पकड़ लिया. इनकी पहचान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के उंदुदा गांव निवासी राधेश्याम सोय एवं सुखदेव तिर्की के रूप में हुई.
एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जोरोबारी से हरता तक पक्की सड़क बना रहे ठेकेदार ने 24 जून को इन्हें रुपये दिया था. ठेकेदार से 30 लाख रुपये लेवी की बात तय हुई थी. अभी ठेकेदार ने दो लाख रुपये दिये जिसमें से एक हजार रुपये ठेकेदार के मुंशी सिलास भेगरा ने रख लिये और सात हजार रुपये इन्होंने बच्चों के इलाज में खर्च कर दिया. उल्लेखनीय है कि दोनों दो साल पहले माओवादी संदीप दा एवं निर्भय दा के दस्ते से जुड़े थे और लेवी वसूलने सहित पुलिस की गतिविधियों की सूचना भी देते थे.