18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2763 अभ्यर्थियों की सूची बेवसाइट पर

चाईबासा : कक्षा 1 से 5 वीं के प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति चयन के प्रथम चरण की शुरुआत बुधवार को हो गयी. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले 2763 आवेदकों की सूची एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. सभी आवेदक अपने-अपने आवेदनों को एनआइसी के वेबसाइट पर देख सकते है. वेबसाइट […]

चाईबासा : कक्षा 1 से 5 वीं के प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति चयन के प्रथम चरण की शुरुआत बुधवार को हो गयी. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले 2763 आवेदकों की सूची एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. सभी आवेदक अपने-अपने आवेदनों को एनआइसी के वेबसाइट पर देख सकते है. वेबसाइट पर अपलोड की गयी सूची मेघा सूची नहीं है. यह कुल आवेदकों के आवेदन हैं. अपलोड की गयी सूची से मेरिट के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जायेगा.

वेबसाइट पर अपलोड सूची में अगर किसी आवेदक को आपत्ति होगी तो वे वह अपनी आपत्ति 14 जुलाई तक डीएसइ कार्यालय में निबंधित डाक से जमा करा सकता है. इसके लिए अलग से एक फार्म आया है. उसी फॉर्म में आवेदक अपना फॉर्म संख्या, कॉलम संख्या जिसमें त्रुटि है, अशुद्ध डाटा को शुद्ध करने का विवरण तथा त्रुटियों के संबंध में साक्ष्य वाला कॉलम भरकर जमा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें