उपायुक्त ने दिये कई निर्देश
चाईबासा : जिले में आनंदपुर, गुदड़ी, खुंटपानी, जगन्नाथपुर, गोइलकेरा में नये सरकारी स्कूल खोले जाने हैं. नये स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग को जमीन की तलाश करना कड़ी चुनौती होगी, क्योंकि शिक्षा परियोजना की पूर्व की कई योजनाएं जमीन के अभाव में आज भी शुरू नहीं हो सकी है.
इन नये स्कूलों को खोलने में कोई कठिनाई न हो, इस दिशा में कारगर तथा शीघ्र ठोस कदम उठाने के लिए उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीक पी ने सोमवार को डीएसइ को शीघ्र आम सभा कर के जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया. समाहरणालय सभागार में शिक्षा परियोजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने तय समय सीमा में असैनिक कार्यो को पूरा करने की बात कही. सभी विद्यालयों में औचक निरीक्षण करने, मध्याह्न् भोजन की जांच, स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति का आदेश दिया.
विद्यालय का निरीक्षण तथा अनुश्रवण नहीं करने के कारण जगन्नाथपुर बीपीओ मिहिर चंद्र बिरुली, मनोहरपुर बीपीओ जेमा बिरुवा तथा सुधीर शर्मा को शो-कॉज करने का आदेश दिया. संविदा विस्तार के लिए हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, खुंटपानी, कुमारडुंगी के बीआरपी-सीआरपी की ओर से प्रपत्र जमा नहीं करने के कारण बीइइओ और बीपीओ को भी शो-कॉज किया गया. इस मौके पर एडीपीओ अनूप केरकेट्टा, बीइइओ, बीपीओ तथा कर्मी उपस्थित थे.