झामुमो के जिला उपाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने कहा
चक्रधरपुर : जिला परिषद सदस्य सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष राम लाल मुंडा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन कर सांसद लक्ष्मण गिलुवा पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि सांसद लक्ष्मण गिलुवा मेरी हत्या कराने के लिए जेएलटी सदस्य जवाब हेंब्रम को सुपारी दी थी. इस बात का खुलासा झामुमो नेता लक्ष्मी नारायण महतो से मुलाकात के बाद हुआ.
श्री मुंडा ने कहा कि बाइपीड़ गांव में लक्ष्मी नारायण महतो से भेंट हुई थी. इसमें श्री महतो ने बताया कि जवाब हेंब्रम विधानसभा चुनाव से पहले रामलाल मुंडा को जान से मारने व हत्या करने के लिए सांसद लक्ष्मण गिलुवा द्वारा सुपारी देने की बात कह रहा था.
श्री मुंडा ने कहा कि सांसद श्री गिलुवा ने गांव-गांव में अपने कार्यकर्ताओं को हथियार दे रखा है. विगत दिनों केडी कंस्ट्रक्शन से लेवी वसूलने के आरोप में जेएलटी सदस्य जवाब हेंब्रम जेल चला गया. उसके अन्य साथी खुलेआम घूम रहे हैं. जवाब हेंब्रम जेल नहीं जाता, तो मेरे ऊपर हमला होना निश्चित था.
कुछ दिन पूर्व मेरे वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने आरोप लगाया कि 1999 में सांसद लक्ष्मण गिलुवा पूर्व सांसद विजय सिंह सोय की हत्या करा चुके हैं. मेरी हत्या कराने के लिए पूर्व विधायक सुखराम उरांव ने वर्ष 2010 में कार्तिक मुंडा नामक अपराधी को बुला कर रखा था. कार्तिक मुंडा मेरा रिश्तेदार होने के कारण मैं बच गया.
इन सभी बातों की लिखित जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जिला पुलिस कप्तान को दूंगा. इस मौके पर मुख्य रूप से भुवनेश्वर महतो, सोमनाथ मुंडा, सुरेश मुंडा, दांसर कमराई, मानकी मुंडा आदि उपस्थित थे.