13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जियां बेच कर परिवार चला रही हैं गांव की बुजुर्ग महिलाएं

नोवामुंडी : गांव की वृद्ध महिलाएं अपने दम पर ही सब्जी बेचकर स्वाबलंबी बन रही हैं. गांव के चौक-चौराहों पर शाम से पूर्व ये बुजुर्ग महिलाएं दुकानें सजा लेती हैं. जमीन पर प्लास्टिक बिछाकर उसी पर खुले आसमान के नीचे सब्जियां रखकर बिक्री करती हैं. बुढ़ापे में भी उक्त महिलाओं का हौसला खोया नहीं है. […]

नोवामुंडी : गांव की वृद्ध महिलाएं अपने दम पर ही सब्जी बेचकर स्वाबलंबी बन रही हैं. गांव के चौक-चौराहों पर शाम से पूर्व ये बुजुर्ग महिलाएं दुकानें सजा लेती हैं. जमीन पर प्लास्टिक बिछाकर उसी पर खुले आसमान के नीचे सब्जियां रखकर बिक्री करती हैं. बुढ़ापे में भी उक्त महिलाओं का हौसला खोया नहीं है.

यह अलग बात है कि बुढ़ापे में भी परिजनों के सहारा नहीं बनने के कारण मेहनत कर वे जवानों को भी पछाड़ रही हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण कोटगढ़ की सुंकाति देवी (70) है. हर दिन तीन घंटे काम कर वह 200 से 300 सौ रुपये अर्जित कर रही हैं. वे उधार में लेकर सब्जियां बेचती हैं तथा मुनाफा रख, उधार के पैसे लौटा देती हैं.

ये महिला पढ़ी लिखी नहीं हैं. वे बताती हैं कि पांच हजार रुपये लोन लेने के लिए एसबीआइ गयी थी, लेकिन कर्मी ने यह कहकर लौटा दिया कि अंगूठा छाप को लोन नहीं मिलेगा. हस्ताक्षर करना सीखोगी तभी लोन देंगें.जिससे सुकांती की हौसला नहीं टूटी. वे तीन सौ रूपये की पूंजी लगाकर तीन सौ लाभ कमाओ की तर्ज पर काम करती है. आलम यह कि सुकांति की कमाई की बदौलत पांच परिवारों का भरण-पोषण होता है.

केस स्टडी-1
वे बताती हैं कि शनिवार को अपराह्न तीन बजे थे. बांस की झुड़ी में मिर्चा व सूखी मछलियां व अन्य कृषि उत्पाद लेकर पहुंची. जमीन पर प्लास्टिक बिछा कर उन्होंने दीं.और वो बिक्री के उत्पाद फैला कर रख देतीं हैं, जिन्हें ग्राहक खरीदते हैं.
केस स्टडी-2
मुक्ता (75) भी हाट-बाजार व चौंक-चौराहा पर सब्जी की दुकान लगातीं है.मिर्चा,बैगन,गोभी ,टमाटर समेत अन्य उत्पाद बिक्री करती हैं.वो विधवा है. बुढ़ापे में परिजनों के साथ नहीं देने पर सब्जी बिक्री को आय का आधार बना लिया. सब्जियां बेचकर ये खुश हैं. वे कहती हैं कि अब दूसरों के पास हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती.
केस स्टडी-3
बुधनी बतातीं है कि गांव में रहने वाले भी आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं.अपने स्वरोजगार की बदौलत. सब्जी की बिक्री से मिले पैसे गांव में रहते हैं. ग्रामीण सब्जियों की खरीदारी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें