चक्रधरपुर : चक्रधरपुर का पश्चिमी रेलवे फाटक उस समय टूट गया, जब एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया. जानकारी के मुताबिक गेटकीपर फाटक बंद कर रहा था. 1.50 मालगाड़ी को गुजरना था. एक चारपहिया वाहन तेजी से फाटक के पहले बेरिकेटिंग को पार कर लिया और दूसरे बेरिकेटिंग को तोड़ते हुआ आगे बढ़ गया. फाटक का बैरियर टूटने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इससे एक घंटे तक वाहन और लोगों का आवागमन बाधित रहा.
रेल फाटक कर्मियों द्वारा घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक आरके पाल को दी गयी. सूचना मिलते ही फाटक पर पहुंचे श्री पाल व आरपीएफ जवानों ने फाटक के दोनों ओर राहगीरों को रोक कर मालगाड़ियों को पार कराया गया. इसी दौरान तेज बारिश आने के कारण फाटक दुरुस्त करने के कार्य प्रभावित हो गया. करीब चार बजे कर्मचारियों द्वारा फाटक दुरुस्त किया गया.