इनामी माओवादी एरिया कमांडर चोकरा चाकी व सहयोगी सुदर्शन गिरफ्तार
चाईबासा : भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर शिवो सिंह चाकी उर्फ चोकरा चाकी को सीआरपीएफ की 60 बटालियन एवं जिला पुलिस की टीम ने सोमवार को सोनुवा थाना क्षेत्र के केड़ाबीर बिलाइति टोला के जंगल से धर दबोचा था. चोकरा चाकी से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन गोली एवं एक मोबाइल बरामद किया है. शिवो विभिन्न माओवादी वारदातों में वांछित व इनामी नक्सली है.
इससे पूर्व बुधवार रात चक्रधरपुर पुलिस ने आरइ कॉलोनी में एक झोपड़ी से शिवा के सहयोगी सुदर्शन को गिरफ्तार किया था. वह सरायकेला-खरसवां जिले के गुवाबेड़ा गांव का रहने वाला है.
सुदर्शन ही शिवो के लिए रंगदारी वसूलने का काम करता था. सुदर्शन की निशानदेही पर सीआरपीएफ एवं पुलिस की टीम ने शिवो सिंह को गिरफ्तार किया. गुरुवार को नक्सली कमांडर व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी का खुलासा एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने किया. एसपी ने बताया कि चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रियदर्शी अलोक, सोनुवा थाना प्रभारी बृजलाल सिंह एवं सीआरपीएफ बटालियन 60 के पदाधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने शिवो को गिरफ्तार किया. पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.