चेक डैम निर्माण में मजदूरी के तीन लाख का संवेदक ने किया गबन
उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं कर रहे हैं बाल मजदूरी
मजदूरों को दिया जा रहा120 रुपया, 177 रु भुगतान करने निर्देश
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत लाइलोहर पंचायत के तोरमुंडा गांव के नाले पर विशेष प्रमंडल द्वारा बनाये जा रहे चेकडैम में मजदूरों को शोषण किया जा रहा है. मजदूरों को आठ घंटे काम करने के बदले न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. अब तक हुए काम में मजदूरों के हक के तीन लाख रुपये का गबन संवेदक ने कर लिया है. साथ ही बाल मजदूरों से काम लिया जा रहा है. यह जानकारी जिला योजना पदाधिकारी जॉन जोसेफ बेंजामीन तिर्की ने दी.
जिला योजना पदाधिकारी गुरुवार को तोरमुंडा में निर्माणाधीन चेकडैम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि एसीए (अतिरिक्त केंद्रीय मद) के तहत विशेष प्रमंडल कार्यकारी एजेंसी 40 लाख 21 हजार रुपये के प्राक्कलन से चेकडैम का निर्माण कार्य करा रही है. निर्माण कार्य विशेष प्रमंडल के संवेदक उमेश यादव हैं.