नेवटिया क्रशर में मजदूर की मौत
चाईबासा : बनवारी लाल नेवटिया क्रशर में बुधवार की सुबह लोडिंग के लिए आये ट्रक से कुचल कर मजदूर की मौत हो गयी है. मृतक मजदूर सेठी देवगम उर्फ तुराम देवगम (40) चाईबासा के कमरहातु का निवासी है. वह परिवार का एकमात्र सहारा था. सुबह माल लोडिंग के लिए ट्रक (जेएच06डी 5528) क्रशर इलाके में घुसा था.
लोडिंग प्वाइंट की ओर जाने के दौरान तुराम देवगम ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आ गया. बुरी तरह कुचले जाने से तुराम की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक एवं खलासी मौके पर ही ट्रक खड़ाकर भाग गये. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ट्रक चाईबासा के आर यादव की बतायी जा रही है. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.