कंपनी बंद हुई तो 20 हजार लोग होंगे प्रभावित
चाईबासा : राजंका लाइम स्टोन खदान से असामाजिक तत्वों ने खनन बंद करा दिया है. ऐसी स्थिति में लाइम स्टोन की आपूर्ति नहीं हुई तो एसीसी कंपनी बंद हो जायेगी. कंपनी बंद हुई तो लगभग तीन हजार लोगों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो जायेगी. इसका प्रभाव आसपास के 20 हजार से अधिक बड़ी आबादी पर पड़ेगा.
यह आशंका जताते हुए ठेकेदार कल्याण संघ ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया और मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की. धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि वे एसीसी कंपनी को हर हाल में बंद नहीं होने देने के लिए अभियान चलायेंगे. उपायुक्त की अनुपस्थिति में संघ के नेताओं ने एडीसी को ज्ञापन सौंप मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप करने की मांग की.
मौके पर संघ के अध्यक्ष शशिभूषण हेस्सा, महासचिव त्रिभुवन हेस्सा संग अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. एसीसी का राजंका खदान में उत्पादन ठप होने के कारण प्लांट के बंद होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. एसीसी के सीनियर पर्सनल मैनेजर सुरेद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में दो-तीन दिन के लिए ही लाइन स्टोम बचा है, अधिकतम हम एक सप्ताह तक प्लांट किसी तरह चला सकते है.