प्रतिभा खोज व चयन प्रतियोगिता
चाईबासा : संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को जिले के डेढ़ सौ बच्चों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. बच्चों ने अपनी शारीरिक दक्षता का उपस्थित कोच से लोहा मनवाया. सोमवार से चाईबासा में कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग की ओर से दो दिवसीय प्रतिभा खोज, चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमें जिले के हर कोने से आये 8 से 14 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में हॉकी, फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन एवं हैंडबॉल जैसे खेलों के लिए उपयुक्त खिलाड़ियों की तलाश की गयी. बच्चों को लंबाई, वजन, शारीरिक क्षमता, दौड़, कूद आदि परीक्षाओं से गुजरना पड़ा. यहां चयनित खिलाड़ी 21 से 24 जून तक रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. वहां चयनित होने वाले खिलाड़ी खेल विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों में नामांकित कर संबंधित खेलों का विधिवत प्रशिक्षण दिया जायेगा.
चयन प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल संयोजक मो दिलदार ने बताया कि चयनित बच्चों को उनके चुने हुए खेल में पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें. प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रकाश राव, वीएस राव, पूनम रॉय, पिनाकी रंजन, हरेंद्र कुमार, रासबिहारी सिंह, डी जामुदा आदि ने किया. यह प्रतियोगिता 5 एवं 6 जून को खरसावां और 7 एवं 8 जून को टाटा जेआरडी में होगी.